नेपाली सिम कार्ड ने बीते शुक्रवार से भारत के मोबाइल फोन पर काम करना बंद कर दिया है और जो भी नेपाली या फिर भारतीय अपने मोबाइलों में नेपाली सिम का इस्तेमाल करते थे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि भारतीय मोबाइलों में नेपाली सिम को यदि चालू रखना है तो इसके लिए अब नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण प्रणाली की वेबसाइट पर पहले पंजीकरण कराना आवश्यक हो गया है। क्योंकि बीते शुक्रवार से नेपाल दूरसंचार विभाग ने अपने नियमों में कुछ बदलाव कर दिए हैं और नए नियमों के अनुसार नेपाल सीमा से लगे संचार विहीन भारतीय क्षेत्र में नेपाली सिम का प्रयोग करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिन्हें भी मोबाइल में सिम का उपयोग करना है उन्हें 15 अंकों के आईएमईआई नंबर से भंसार कार्यालय से अनुमति पत्र लेना होगा और पहचान पत्र, राष्ट्रीय पहचान पत्र, नागरिकता प्रमाण पत्र के साथ ही नेपाल के दूरसंचार प्राधिकरण प्रणाली की वेबसाइट में स्वयं पंजीकरण कराना होगा तभी यह सिम काम करेगी और यदि इस प्रक्रिया को उपभोक्ता द्वारा पूरा नहीं किया जाता है नेपाली सिम उसके मोबाइल में केवल 15 दिन तक ही काम करेगी। यदि भारतीय मोबाइल धारकों को नेपाल की सिम चलानी है तो उन्हें भंसार कार्यालय से अनुमति पत्र लेकर नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण प्रणाली की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा तब जाकर यह सिम काम करेगी। यह नियम बीते शुक्रवार से लागू हो चुका है और अब विदेश से आने वालों के मोबाइल में 15 अंकों के आईएमइआई नंबर से भंसार कार्यालय से अनुमति पत्र लेना होगा।
Recent Posts
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर