लापरवाही- इस राज्य में मरीजों को कोरोना राहत किट में दी गई है एक्सपायर्ड दवाइयां, पता चलने पर मचा हड़कंप

झारखंड। कोरोना की इस मुश्किल समय में जहां देश और दुनिया इस महामारी से निपटने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड जैसे राज्य में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दी गई। कोरोना राहत किट में एक्सपायर डेट की दवाइयां दी गई है। इस राहत किट में मरीजों को मास्क, सैनिटाइजर और जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं। मगर जानकारी मिली है कि किट में मौजूद एंटी एलर्जी की दवा लेवोसेल एम बीते 11 नवंबर 2021 को भी एक्सपायर हो गई थी। मगर फिर भी सैकड़ों मरीजों तक वह दवाई पहुंचाई गई मामले का खुलासा होने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

इस मामले का खुलासा होने के बाद बुंडू एसडीएम अजय कुमार द्वारा बताया गया है कि इस मामले की जानकारी रांची डीसी को दी गई है। तथा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में लापरवाही जिला प्रोग्राम मैनेजर समरेश से हुई हैं। तथा इस मामले में रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार का कहना है कि पुराने किट में दवा चेंज करने के दौरान ही गलती हुई है। और इस मामले में जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। राज्य में एक्सपायरी डेट दवाइयों का खुलासा होने के बाद इस बात को लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।