लापरवाही -: बिजली के बिलों की छपाई में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान

देहरादून| ऊर्जा निगम ने बिजली बिल की छपाई से लेकर वितरण तक का कार्य निजी कंपनियों को सौंपा है| लेकिन निगम इन कंपनियों की गंभीरता से निगरानी नहीं कर पा रही है| जिस कारण उपभोक्ताओं को कंपनी की ओर से की जा रही लापरवाही के रूप में भुगतान पड़ रहा है| बिजली के बिलों की छपाई में भी यह कंपनियां लापरवाही बरत रही है| ठीक से छपाई न होने के कारण भी उपभोक्ताओं के पल्ले नहीं पड़ रहा| जिस पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई और उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग यूईआरसी से शिकायत की|


ऊर्जा निगम ने बिजली के बिल की छपाई का काम क्षेत्रवार अलग-अलग कंपनियों को सौंपा है| इसमें से कुछ कंपनियां यह काम ठीक से नहीं कर रही है|
बताते चलें कि पर्वतीय कल्याण समिति मोहनपुर-स्मिथनगर-प्रेम नगर के महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट ने यूईआरसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है| उनका कहना है कि ऊर्जा निगम की ओर से बिल की सफाई के लिए अधिकृत कंपनियां घटिया स्याही का इस्तेमाल कर रही है| इससे कुछ ही दिनों में बिल का प्रिंटर धुंधला पड़ रहा है| साथ ही बिल की प्रविष्टियां सही कॉलम में अंकित नहीं की जा रही है| कंपनियों की यह लापरवाही उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का विषय बन रही है| बिल में कनेक्शन नंबर तक स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है| उपभोक्ताओं को कनेक्शन नंबर पता करने के लिए बिजली कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं| उनकी मांग है कि ऊर्जा निगम को निजी कंपनियों के कार्य की निगरानी और बिल उचित ढंग से छापने के निर्देश दिए जाएं|