NEET: रुद्रपुर के रिषित ने पूरे देश में हासिल की 27वीं रैंक, माता-पिता भी डॉक्टर …

रुद्रपुर: मेहनत, समर्पण और विश्वास के बल पर इंसान दुनिया की किसी भी मंजिल तक पहुंच सकता है। उत्तराखंड के युवाओं ने अपने समर्पण की नींव पर सफलता की ऐतिहासिक इमारतें खड़ी की हैं। इस बार नीट परीक्षा के परिणामों ने फिर से यह बात सिद्ध की है कि उत्तराखंड की युवा शक्ति खास है।
रुद्रपुर के रिषित अग्रवाल ने देश में 27वीं रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है। बता दें कि रिषित को 705 अंक प्राप्त हुए हैं। रैंक के हिसाब से रिषित उत्तराखंड में पहले स्थान पर हैं। मगर वह स्टेट टॉपर इसलिए नहीं कहलाए जा सकते क्योंकि उन्होंने अपना पता दिल्ली का भरा था, जहां से उन्होंने 12वीं पास की है।