नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास -: जीता वर्ल्ड एथलेटिक्स का पहला सिल्वर मेडल

ओरेगन में हो रहे 18 वें एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जीत लिया है| वह भारत के पहले मेल एथलीट है जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है| नीरज का पहला और पांचवा प्रयास फाउल रहा था लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर इतिहास रच दिया और सिल्वर मेडल जीत लिया| इससे पहले भारत का वर्ल्ड एथलेटिक्स में ब्रोन्ज मेडल था जो 2003 पेरिस इस चैंपियनशिप में लंबी कूद में आया था|