नवरात्र पूजा:- आज से शुरू हुई नवरात्रि….. जानिए घट स्थापना और पूजा की विधि तथा समय

पूरे देश में आज मंगलवार 9 अप्रैल से धूमधाम से आगामी 9 दिन तक नवरात्रि मनाई जाएगी। आज मंगलवार को पहला नवरात्रा होगा और हर घर में मां की पूजा अर्चना होगी। बता दे कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 8 अप्रैल को रात 11:50 में शुरू हो गई थी और आज मंगलवार को पहला नवरात्रा है। कलश स्थापना का मुहूर्त 6:12 से 10:30 तक रहने वाला है और शुभ मुहूर्त में घरों तथा मंदिरों में कलश की स्थापना भी होगी। 4 घंटे का मुहूर्त रहने वाला है भक्तों ने मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी विशिष्ट तैयारी तथा भव्य रूप से मां के दरबार को सजाया है। आज प्रथम दिवस मां शैलपुत्री की पूजा होती है और ज्योतिषाचार्य के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 8 अप्रैल को रात 11:50 से हो गई थी। बता दे कि नवरात्र में 9 दिन तक मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है और भक्त काफी जोरों शोरों से तैयारी करते हैं वही कलश स्थापना के साथ अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:03 से 12:53 तक रहेगा। राजधानी देहरादून में भी बीते सोमवार को नवरात्रि की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है बाजारों से लोग मां का श्रृंगार, कलश, चुनरी आदि खरीदारी कर रहे थे और मंदिरों में भी भव्य सजावट की गई है।