आज दिनांक 08 मार्च 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ‘ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जया पांडे के मार्गदर्शन में हुआ।कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें उठें…से प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर महाविद्यालय में ‘महिला सशक्तिकरण’विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जया पांडे द्वारा महिलाओं के जीवन व उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए महिला अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गयी। प्राध्यापक डॉ. भावना अग्रवाल द्वारा महिला सशक्तिकरण के मायने असल में क्या हैं?इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।प्राध्यापक डॉ.संतोष पंसारी व डॉ. रेखा द्वारा महिलाओं की उन्नति में आवश्यक उपादानों पर प्रकाश डाला गया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी ने स्वयंसेवियों व महाविद्यालय के अन्य छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो मार्ग में आने वाली बाधाएँ भी जज़्बे को डिगा नहीं सकती।जरूरत सिर्फ अपने आत्मबल को पहचानने की है।मंच संचालन स्वयंसेवी साक्षी व किरन भट्ट ने किया। स्वयंसेवी साक्षी ने महिला दिवस मनाने के कारणों व महिला अधिकारों पर अपने विचार अभिव्यक्त किए।
साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा इस अवसर पर आयोजित निबंध,भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।निबंध प्रतियोगिता में ज्योति बी.ए. प्रथम वर्ष ने प्रथम,सपना बी.ए.प्रथम वर्ष ने द्वितीय ,दिव्या बी.ए. द्वितीय वर्ष व नेहा भंडारी बी.ए. प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में दिव्या बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्रथम व आशा उपाध्याय बी.ए. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।पोस्टर प्रतियोगिता में ज्योति बी.ए. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा विभागीय गतिविधियों में स्थान प्राप्त व प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वयंसेवी,समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।