नंदा गौरा योजना -: 61 हजार बालिकाओं को मिलेगा लाभ, 500 करोड़ की व्यवस्था

देहरादून| राज्य के गरीब परिवारों की 61 हजार से अधिक बेटियों को नंदा गौरा योजना का लाभ मिल सकेगा| सरकार ने बजट में वर्ष 2022-23 के लिए 500 करोड़ की व्यवस्था की है| हजारों वीडियो में कुछ को पिछले साल से तो कुछ को पिछले 3 सालों से योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता का इंतजार है|
बताते चलें कि प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाली बेटियों के लिए नंदा गौरा योजना की शुरुआत की गई| इस योजना के माध्यम से सामान्य श्रेणी से लेकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाली बेटियों के जन्म पर 11 हजार और इंटर पास करने पर 51 हजार की धनराशि दी जाती है| जिससे बेटियां इंटर पास करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रख सकें| लेकिन, कल्याणकारी योजनाओं में बजट की कमी के चलते वर्ष 2019-20 से वर्ष 2021-22 तक गरीब परिवारों की 61890 बेटियों को नंदा गौरा योजना का लाभ नहीं मिल पाया है| विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बेटियों को योजना का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार से 375 करोड़ रुपये की मांग की थी| लेकिन, इसके विपरीत मात्र 60 करोड़ रुपए मिले|
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार बेटियों को योजना का लाभ मिल सके इसके प्रति गंभीर है| नंदा गौरा योजना के तहत इस बजट में 500 करोड़ की व्यवस्था की गई है| पूर्व में छूट गई बेटियों को समय से योजना का लाभ मिल सकेगा|

One thought on “नंदा गौरा योजना -: 61 हजार बालिकाओं को मिलेगा लाभ, 500 करोड़ की व्यवस्था

  1. 2018 12th pass out छात्राओं को क्यों नहीं मिल रहा है। तीन बार फॉर्म जमा करने के बावजूद भी प्लीज़ बताइए।

Comments are closed.