नंदा देवी मेला :- कल यहां आयोजित होगी भाषण प्रतियोगिता, ऐसे करें प्रतिभाग

अल्मोड़ा| नंदा देवी मेले के अवसर पर ‘कुर्मांचल अखबार’ के तत्वावधान में डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है| इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए नंदा देवी मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने ‘कुर्मांचल अखबार’ के संस्थापक संपादक डॉ. चंद्रप्रकाश फुलोरिया से आग्रह किया है|

डॉ. फुलोरिया ने बताया कि, इस प्रतियोगिता का आयोजन कल 5 सितंबर, 2022, सोमवार के दिन शाम 3:00 बजे से विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज जीवन धाम अल्मोड़ा के सभागार में किया जाएगा| कुमाउनी भाषा में होने वाले इस भाषण प्रतियोगिता का विषय, ‘आजादी आंदोलन बटी आज जांले नंदादेवी कौतीक क परंपराओं में बदलाव’ तय किया गया है| भाषण के लिए प्रतिभागी को अधिकतम 4 मिनट मिलेंगे|प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को नंदा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बोलने का अवसर प्राप्त होगा| इसके अलावा प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को ‘कुर्मांचल अखबार’ की ओर से प्रमाण पत्र तथा नंदा देवी मंदिर समिति की ओर से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार स्थान प्रतियोगियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया जाएगा| डॉ. फुलोरिया ने बताया कि, भाषा एवं संस्कृति संरक्षण के विषय को ध्यान में रखकर कोई भी स्नातक, परास्नातक, पीएच. डी., आईटीआई, पॉलिटेक्निक या अन्य पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत डिग्री विद्यार्थी अपने परिचय पत्र की छाया प्रति एवं 20 (बीस) रुपये मात्र पंजीकरण शुल्क जमा करके भाषण प्रतियोगिता में भागीदारी कर सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर – 70371 11473 तथा 79 8374 9823 पर संर्पक किया जा सकता है|