*नन्दा देवी मेला :- अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था मे परिवर्तन, एलआरसाह रोड पर चौपहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित*

दिनांक 01/09/2022 से 07/08/2022 तक लगने वाले नंदा देवी मेले के दौरान आम जनमानस को यातायात सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए Pradeep Rai IPS वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मेले के दौरान अल्मोड़ा नगर की एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर तिराहे तक यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

  दिनांक 01/09/2022  से नंदा देवी मेला समाप्ति तक नगर के एलआरसाह रोड पर यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी।

👉 दन्या, पिथौरागढ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन धारानौला करबला होते हुए जाएंगे ।
👉 बागेश्वर से अल्मोड़ा को आने वाले वाहन (समस्त चौपहिया वाहन) NTD से धारानौला – करबला होते हुए या NTD से लक्ष्मेश्वर पांडेखोला होते हुए जायेंगे।
👉 एलआरसाह रोड पर NTD से जेल रोड होते हुए शिखर की ओर जाने वाले सम्पूर्ण चौपहिया वाहन मेला समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेंगें।
👉 एलआरसाह रोड पर सम्पूर्ण दोपहिया वाहन शिखर से साई मन्दिर के बीच समय सायं 4:30 बजे से मेला समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेंगे ।
👉 जिन स्कूल वाहनों को पूर्व में एलआरसाह रोड आवागमन की अनुमति दी गई थी, वो वाहन स्कूल बन्द होने के समय वापसी में साई मंदिर से शिखर की ओर न आकर NTD की ओर जाएंगे।

धारानौला रोड , मॉल रोड व लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी।