![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड के ऐसे कई बड़े चमकते सितारे हैं जो अपने हुनर के दम पर फिल्म जगत तक पहुंचे हैं। सरोवर नगरी नैनीताल से आई एक ऐसी ही बेटी है जो अपने हुनर का परचम फिल्म जगत पर लहरा रही है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड से अपनी सफर की शुरुआत करने वाली बहुमुखी प्रतिभा की धनी शुभांगी पंत ने ना केवल अपनी अदाकारी बल्कि अपनी डांस, एक्टिंग और सिंगिंग के दम पर फिल्म जगत में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने तेलुगू की अनेक फिल्मों में बतौर हीरोइन भी किरदार निभाया है।
शुभांगी का जन्म यूं तो हैदराबाद में हुआ था। यहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन भी की थी। शुभांगी के पिता रजत कुमार पंत एयरफोर्स ऑफिसर थे। उनकी मां इंद्रा पंत नैनीताल की रहने वाली थी। इस कारण शुभांगी पंत का नैनीताल से काफी लगाव रहा। अपने बचपन का काफी वक्त उन्होंने अपने नैनिहाल में गुजारा। उनकी नानी हरि पंत, मामा कैलाश पंत व संजय पंत तल्लीताल बाजार के रहने वाले हैं।
साल 2016 में मिस गॉर्जियस हैदराबाद कंपटीशन के दौरान शुभांगी पंत को मिस टैलेंटेड का अवार्ड मिला था। जल्द ही शुभांगी ने एक्टिंग में अपना पहला कदम रखा और साउथ की शॉर्ट फिल्म “अट्टू इट्टू कानि हृदयम थोटी” से शुरुवात की। इसके अलावा उन्होंने 2015 की मशहूर फिल्म फर्स्ट नाइट नेवर एंड्स, तरुण फ्रॉम तेलुगू मीडियम में नायिका के तौर पर भी भूमिका निभाई।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)