नैनीताल:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन……. एक की मौत

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल से एक ऐसी दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। बता दे कि शहर के भवाली मार्ग में भूमियाधार के समीप कार की गति अधिक तेज हो गई जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के समीप फूड वैन संचालित करने वाले युवकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने एक पर्यटक को मृत घोषित कर दिया वहीं दो की हालत काफी गंभीर बनी हुई है जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पर्यटक कैंची धाम जा रहे थे लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। वाहन रॉन्ग साइड पर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया और इस हादसे को देखकर फूड वैन का संचालन कर रहे युवक भी घबरा गए उन्होंने तत्काल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा जहां अजय श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया और दो अन्य गंभीर रूप से घायलो को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।