उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में स्थित नैनी झील में पर्यटक जान जोखिम में डालकर वीडियो बना रहे हैं और यह सिलसिला थम नहीं रहा है। बता दे कि एक दिन पूर्व भी इससे संबंधित वीडियो वायरल हुआ था और इस सिलसिले में मौका मुआयना कर एसडीएम ने नगर पालिका, नाव मालिक व चालक समिति के सदस्यों को सख्त निर्देश दिए हैं। एसडीएम के निरीक्षण के कुछ घंटो बाद पर्यटक झील के बीच में दो नावो पर संगीत बजाकर हुड़दंग मचाते हुए दिखाई दिए।
लोगों ने जब इसकी शिकायत की तो नगर पालिका व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा जयपुर के चार पर्यटकों पर चालानी कार्यवाही की गई। झील में नौकायन करने के लिए नगर पालिका की ओर से लाइफ जैकेट पहनने समेत अन्य नियम भी लागू किए गए हैं लेकिन नगर पालिका सख्ती से इन नियमों का पालन नहीं करवा पा रही है। झील के बीच में बिना लाइफ जैकेट पहने वीडियो बनाने का मामला सामने आया है और बीते सोमवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने मल्ली ताल स्थित वोट स्टैंड का निरीक्षण किया तथा उन्होंने इस दौरान काफी सख्त निर्देश दिए हैं और पर्यटकों को भी चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।