नैनीताल:- रितु बाहरी बनेंगी उत्तराखंड हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी बीते 26 अक्टूबर को सेवानिवृत हो गए थे और अब उनकी जगह रितु बाहरी लेंगी। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की न्यायाधीश रितु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश बनने की सिफारिश की है। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी के सेवानिवृत होने के बाद वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने गए थे लेकिन अब जल्द ही रितु बाहरी मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल सकती है।

जस्टिस रितु पंजाब – हरियाणा हाई कोर्ट की पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रही है और उत्तराखंड की दूसरी न्यायाधीश होगी। उन्होंने पंजाब – हरियाणा हाई कोर्ट का 14 अक्टूबर 2023 को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का चार्ज लिया था इसके बाद वह उत्तराखंड में मुख्य न्यायाधीश बनेगी। वर्तमान में वह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की दूसरी वरिष्ठतम जज है और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ किया हुआ है। बता दे की जस्टिस रितु बाहरी के पिता जस्टिस अमृत लाल भी पंजाब- हरियाणा हाई कोर्ट में जज रह चुके है।