
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में ब्रिटिशकालीन ऐसे तीन भवन है जहां पर उस समय की टावर क्लॉक स्थापित की गई थी। जो कि लंबे समय के बाद अब फिर से समय बताएंगी। जी हां नैनीताल में ब्रिटिश कालीन भवनों पर स्थापित की गई टावर क्लॉक जोकि काफी लंबे समय से बंद पड़ी हैं वह एक बार फिर से लोगों को समय दिखाएंगी। इसके लिए डीएम द्वारा आदेश दे दिए गए हैं। लंबे समय से बंद पड़ी इन घड़ियों को सही करने के लिए डीएम द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा ना सिर्फ आदेश बल्कि इस काम को शुरू करने के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है कुछ ही महीनों बाद यह घड़ियां दुरुस्त होकर दोबारा चलना शुरू कर देंगी। नैनीताल में ऐसे कई भवन है जो कि ब्रिटिश काल में निर्मित हुए हैं।
यहां पर कलेक्ट्रेट भवन, सीआरएसटी और पालिका भवन ब्रिटिश काल में निर्मित हुए थे। इन तीनों भवनों में अंग्रेजों ने क्लॉक टावर स्थापित की थी जो कि बीते कई वर्षो से बंद पड़ी हैं तथा उन्हें फिर से दुरुस्त करने के लिए डीएम द्वारा आदेश दे दिए गए हैं। इन घड़ियों को सही करवाने के लिए बरेली के मैकेनिक से संपर्क किया गया है और जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा। नैनीताल शहर के इन तीनों भवनों में स्थापित क्लॉक टावर में से सबसे पुरानी घड़ी 1850 के दशक की है जो कि सीआरएसटी में स्थापित की गई थी और यह घड़ी सेंट थॉमस यूएसए कंपनी द्वारा बनाई गई थी। सीआरएसटी में स्थापित घड़ी को ठीक करने के लिए काम शुरू हो गया है तथा एक महीने के अंदर यह घड़ी बनकर तैयार हो जाएगी।