नैनीताल। 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के डीएसबी परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के बीएससी पंचम सेमेस्टर के एनसीसी कैडेट सौरभ रावत का चयन ओवरसीज डिपलॉयमेंट के लिए हुआ है। वे दिनांक 31 अगस्त 2023 से 13 अक्टूबर 2023 तक बैंकॉक, हो.ची मिन्ह तथा जकार्ता की यात्रा करेंगे। इस अवधि में वे भारतीय कोस्ट गार्ड के पोत पर प्रषिक्षण के साथ तीन देशों की यात्रा भी करेंगे। इस प्रशिक्षण अवधि में कैडेट सौरभ रावत को नौ सैनिक जीवन की विभिन्न गतिविधियों, सीमैनशिप, हैल्थ एण्ड हाईजीन, हथियार व फायरिंग, आदि का प्रशिक्षण प्राप्त होगा। कैडेट सौरभ रावत इससे पूर्व अखिल भारतीय नौ सैनिक कैम्प, इण्डियन नेवल एकेडेमी अटेचमेंट कैम्प तथा बेसिक लीडरशिप कैम्प कर चुके हैं। कैडेट सौरभ रावत एनसीसी के साथ पढ़ाई में भी रूचि रखते हैं वर्तमान में वे बीएससी कर रहे हैं तथा पूर्व में हाई स्कूल में 92.4 तथा इण्टरमीडिएट में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चुके हैं।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले0 डा0 रीतेश साह ने बताया कि इससे पूर्व भी 05 यूके0 नेवल यूनिट के डीएसबी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 05 कैडेट एनसीसी के माध्यम से विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त कर चुके हैं। इससे पूर्व 2023 में कैडेट कैप्टन अरिन राणा सिंगापुर, मलेशिया व कम्बोडिया, 2022 में कैडेट दाबेश कोरंगा मालद्वीव, लीडिंग कैडेट देव उपाध्याय मॉरीशस व सिसलीज 2019 में कैडेट सौरभ उपाध्याय मेडागास्कर, कीनिया व तंजानिया तथा 2018 में कैडेट प्रिया बमेटा श्रीलंका की यात्रा कर चुके है।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 डी0एस0 रावत, कमांडिंग ऑफीसर कैप्टन चन्द्रविजय नेगी, डीएसबी परिसर के कार्यवाहक निदेषक प्रो0 संजय पंत, प्रोॅक्टर प्रो0 नीता बोरा शर्मा, प्रो0 अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो0एल0एस0 लोधियाल, निदेशक एचआरडी प्रो0 दिव्या उपाध्याय जोशी, निदेशक शोध प्रो0 ललित तिवारी, निदेशक आईक्यूएसी प्रो0 राजीव उपाध्याय, प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो0 एच0सी0एस0 बिष्ट, कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, डा0 गगनदीप होठी, डा0 नागेन्द्र शर्मा, डा0 महेन्द्र राणा, भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव तथा प्रशिक्षक आर पी गुर्जर, मंजीत सिंह, धर्मबीर, रविंद्र गिरी, सुंदर सिंह धामी, गणेश सिंह नयाल, कमलेश जोशी, हिमांशु बिष्ट ने कैडेट सौरभ को शुभ कामनाएं प्रेषित की।