
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर रविवार की दोपहर को तेंदुए ने धारी ब्लॉक के खुटियाखाल में महिला पर हमला कर दिया जिससे कि महिला की मौत हो गई और वन विभाग के लिए इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। ग्रामीणों के अनुसार गंगा देवी पत्नी जीवन चंद्र को तेंदुए ने हमला कर मार डाला लोगों ने कहा कि क्षेत्र में तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा था लेकिन विभाग ने इसके लिए कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते ग्रामीणों में वन विभाग के लिए काफी आक्रोश है। क्षेत्र में लगातार तेंदुआ दिखाई देना ग्रामीणों में भय पैदा कर रहा है और ऐसे में वन विभाग से भी ग्रामीणों को काफी शिकायत है। जैसे ही इस घटना की सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

