नैनीताल:- पानी के टैंक में जा गिरा तेंदुआ….. 4 घंटे की मशक्कत के बाद निकला यह परिणाम

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर तल्लागांव स्थित साईं स्टोन क्रसर में आज बुधवार की सुबह एक तेंदुआ पानी के टैंक में गिर गया जिसके बाद सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और 4 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 2:00 बजे तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकल गया।

नैनीताल के पास बेतालघाट ब्लॉक में यह गांव स्थित है और आज सुबह तेंदुआ यहां पर पानी के टैंक में जा गिरा। जब सुबह 9:00 बजे पंप ऑपरेटर पानी खोलने के लिए टंकी के पास पहुंचा तो उसने तेंदुए को टैंक में गिरा हुआ देखा और भागकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन विभाग, राजस्व और पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया तथा 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 2:00 बजे तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। स्थानीय लोगों के अनुसार तेंदुआ सुबह क्रसर से लगे जंगल की ओर जाते समय पानी के टैंक में गिर गया होगा जिसे अब सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।