नैनीताल:- होटल मालिक नहीं चला पाएंगे मनमर्जी…. पर्यटकों से नहीं वसूलेंगे मनमानी दर…. पढ़े पूरी खबर

नैनीताल में पर्यटकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है अब यहां पर होटल, रिजॉर्ट मालिक अपनी मनमर्जी से यहां जाने वाले पर्यटकों एवं अन्य लोगों से मनमानी दर पर किराया नहीं वसूल पाएंगे। नैनीताल जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं अब जिले के सभी होटलों को अपने होटल परिसर और वेबसाइट पर कमरों की रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य है इनके लिए रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। नैनीताल जिले के 50 फ़ीसदी से अधिक होटलों और उनकी वेबसाइटों पर उनके रेट लिस्ट पूरी जानकारी के साथ मौजूद नहीं है इसलिए यह लोग अपने कमरों की दर सुबह-शाम बदलते रहते हैं मगर अब होटल एवं अन्य गेस्ट हाउस संचालक अपनी मनमर्जी से किराया नहीं वसूल पाएंगे। आने वाले क्रिसमस और नए साल की तैयारी काफी जोरों शोरों से हो रही है और ऐसे में होटल मालिक तथा गेस्ट हाउस मालिक अपनी मनमर्जी से पर्यटकों से अधिक पैसे न वसूल इसके लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply