नैनीताल:- स्कूल तक पहुंची जंगल की आग…..जले तीन कमरे……मची अफरा – तफरी

उत्तराखंड राज्य में बारिश बंद होने के बाद आग लगने के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आ रहे हैं। बता दें कि गरमपानी के पास बेतालघाट ब्लॉक के बजेड़ी गांव में तेज हवाओं और पिरुल जलने के कारण राजकीय जूनियर हाई स्कूल तक आग पहुंच गई।

बता दे कि आबादी वाले क्षेत्र में लगी आग स्कूल तक पहुंच गई और जंगल की आग ने स्कूल भवन को अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात यहा है कि आजकल स्कूल में छुट्टियां चल रही है वरना कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। जंगल की आग ने स्कूल के भवन को अपनी चपेट में लेकर तीन कमरे और कार्यालय में रखा सामान जलाकर राख बना दिया है। स्कूल में आग लगाता देख ग्रामीण ,वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचे और काफी मेहनत मशक्कत के बाद स्कूल की आग बुझाई गई। फिलहाल बच्चों की छुट्टियां चल रही है जो की एक राहत की बात है।