
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों जंगल ही नहीं बल्कि आबादी वाले क्षेत्र भी आग की आगोश में है। बता दे कि नैनीताल- हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास के अस्थाई पार्किंग स्थल में जंगल के समीप काफी भयंकर आग लग गई और जंगल में लगी आग दुकान तथा पर्यटन पुलिस चौकी तक पहुंच गई जिसके कारण लोगों में काफी हड़कंप मच गया। बता दे कि बाईपास में दुकान तक आग पहुंचने के कारण सिलेंडर भी निकालकर बाहर फैंके गए और पार्किंग कंट्रोल रूम से कंप्यूटर व सीसीटीवी मॉनिटर भी बाहर निकालने पड़े।
मौके पर पहुंची वन विभाग , दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर फिर भी काबू नहीं पाया जा सका। क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों ने आग लगा दी और चीड़ का जंगल होने के चलते आज बुधवार सुबह तक आग तेजी से जंगल में फैल गई तथा आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे वन संपदा को काफी नुकसान भी हो चुका है।