
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल स्थित हाईकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा अधिवक्ताओं को सरकार के मामलों की पैरवी के लिए आबद्ध किया गया है और इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट की धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट का नाम भी शामिल है। बता दें कि इन अधिवक्ताओं में दो अपर महाधिवक्ता समेत आधा दर्जन उप महाधिवक्ता के अलावा अतिरिक्त मुख्य स्थायी अधिवक्ता, स्टैंडिंग काउंसिल ब्रीफ होल्डर में शामिल है। यह सूची बीते रविवार को प्रमुख सचिव विधि नरेंद्र दत्त की ओर से जारी की गई और सूची के अनुसार जेपी जोशी व अमरिंदर प्रताप सिंह को अपर महाधिवक्ता, ममता बिष्ट, केएन जोशी व सुनील खेड़ा को उप महाधिवक्ता। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट की धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट, अमित भट्ट व विनोद कुमार जैमिनी को उप महाधिवक्ता, पूरन सिंह बिष्ट, पीएस बिष्ट, गंगा सिंह नेगी को अतिरिक्त मुख्य स्थायी अधिवक्ता। जगदीश बिष्ट, इंद्रपाल कोहली, रंजन, सुयश पंत व योगेश तिवारी को स्टैंडिंग काउंसिल, केएस रावल को सहायक शासकीय अधिवक्ता, प्रमोद तिवारी, वीरेंद्र सिंह रावत व राकेश कुमार जोशी को ब्रीफ होल्डर, पूजा बंगा, तरुण लखेड़ा, श्याम सुंदर चौधरी, एमएस बिष्ट, रमेश जोशी, मोहित मौलेखी, सचिन मोहन मेहता ,अंकुश नेगी को ब्रीफ होल्डर सिविल। नियुक्त किया गया है और शासन द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार यह अधिवक्ता सरकार के मामलों में हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे।
