नैनीताल। वर्तमान समय में अगर बच्चों को माता-पिता थोड़ा भी डांट दे तो वह गुस्से में सब कुछ भूलकर कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। एक ऐसा ही मामला नैनीताल से सामने आया है। बता दे कि नैनीताल की 12 वर्षीय छात्रा को उसकी मां ने बीते बुधवार को डांट दिया जिससे क्रोधित होकर वह हल्द्वानी पहुंच गई और दिल्ली वाली बस में सवार हो गई। परिजनों ने बस स्टेशन जाकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तब पता चला कि वह रोडवेज बस में बैठकर काफी देर पहले चली गई है।
इसकी पुष्टि के लिए परिचालक को छात्रा का फोटो भी भेजा इसके बाद रास्ते में रिश्तेदारों को सुपुर्द किया गया। जानकारी के मुताबिक 12 वर्षीय छात्रा हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली बस में बुधवार की दोपहर को सवार हो गई। उसने अपना टिकट भी कटवाया और इसी बीच परिवार वाले उसकी तलाश में स्टेशन पहुंच गए। यहां उन्होंने वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज इंदिरा भट्ट से मदद मांगी जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे में बच्ची दिखाई दी और दिल्ली रोड के लिए परिचालक अख्तर चौधरी को फोन कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। परिचालक को फोटो भेजने पर उसने छात्रा के बस में सवार होने की पुष्टि कर दी और उसके बाद परिजनो से बात कर पिलखुवा में हाईवे पर पहुंचे उसके रिश्तेदारों को सुपुर्द कर दिया गया।