मुनस्यारी- विद्यालय में मतदान केंद्र बनने से परिवार ने खोया अपना आशियाना….. जानिए क्या है पीड़ित परिवार की कहानी

मुनस्यारी। क्षेत्र के कुलथाम गांव के एक परिवार ने साल 2018 में आपदा के दौरान अपना घर खो दिया जिसके बाद परिवार गाव के एक बन्द प्राइमरी स्कूल में रह रहा था। विद्यालय की छात्र संख्या शून्य होने के कारण यह बन्द था जिसे पीड़ित परिवार ने खोला और अपना आशियाना बनाया। मगर अब विद्यालय में मतदान केंद्र बनने के कारण परिवार को उसे खाली करने के आदेश मिले है।

आपदा पीड़ित कुलथाम गांव निवासी कुंदन सिंह ने बताया कि उन्हें सरकार की तरफ से उनके मकान टूटने पर ₹200000 की धनराशि मिली थी मगर इस धनराशि में जमीन खरीद कर मकान बनाना उनके बस का नहीं है क्योंकि जमीन काफी महंगे मिलती हैं। और मतदान केंद्र बनने के कारण अब उन्हें विद्यालय भी खाली करना पड़ रहा है। कुंदन सिंह ने बताया कि वे विद्यालय में अपने बूढ़े माता- पिता और अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं। लेकिन अब विद्यालय खाली करने पर वह गांव में कहीं किसी के घर रहने के लिए आसरा ढूंढ रहे हैं।