मुनस्यारी:- ओलावृष्टि और हिमपात से तीन डिग्री पहुंचा तापमान…… निकले गर्म कपड़े

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी वर्तमान समय में काफी सुहाना प्रतीत हो रहा है। बता दें कि मुनस्यारी अपनी खूबसूरती से देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है और इन दिनों बर्फबारी के कारण यहां मौसम काफी ठंडा हो गया है।

बीते बुधवार से मौसम ने करवट बदल ली है और भारी वर्षा तथा ओलावृष्टि के साथ यहां बर्फबारी भी हो रही है जिसके कारण लोग गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर हो गए हैं। मुनस्यारी में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश और बर्फबारी भी हुई तथा इससे तापमान में भारी गिरावट आ गई है। मुनस्यारी में बीते बुधवार को दिनभर वर्षा का क्रम जारी रहा और हिमपात से ठंड में काफी बढ़ोतरी भी हुई तथा बुधवार की देर शाम तक यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ठंड और लगातार बारिश के कारण लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं तथा गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर है।