देहरादून| राज्य के 7 नर्सिंग कॉलेजों में नए सत्र से एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई होगी|
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल के मानकों के अनुरूप व्यवस्था बनाने के लिए कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी की है|
प्रदेश में 8 राजकीय नर्सिंग कॉलेज चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित है| इसमें स्टेट नर्सिंग कॉलेज देहरादून के अलावा पौड़ी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और हल्द्वानी के नर्सिंग कॉलेज शामिल है|
स्टेट नर्सिंग कॉलेज देहरादून में 18 सीटों पर एमएससी नर्सिंग का कोर्स चल रहा है| बाकी सभी 7 कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग ही संचालित है|
चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना के अनुसार नए सत्र से नर्सिंग कॉलेजों में एमएससी शुरू करने की तैयारी की जा रही है| इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को फैकेल्टी, हॉस्पिटल और चिकित्सा उपकरण की व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं| मानकों के आधार पर इसके लिए नेशनल नर्सिंग काउंसिल को मान्यता के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा| स्टेट नर्सिंग कॉलेज देहरादून में एमएससी कोर्स की 18 सीटों को बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा|