मोदीजी! आपने मेरी पेंसिल, रबर, मैगी महंगी कर दी, कक्षा 1 की छात्रा का पीएम को पत्र

कक्षा एक की एक छात्रा ने पीएम मोदी को पत्र लिखा| यह खबर उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले कि है| छिबरामऊ दुबे एडवोकेट की पुत्री 6 वर्षीय कृति दुबे ने साधारण डाक से पत्र प्रधानमंत्री मोदी को भेजा है| कृति ने पत्र में लिखा है कि जब वह मैगी खरीदने गई तो दुकानदार ने 2 रुपये कम होने पर उसे वापस कर दिया| बच्ची ने कहा कि दुकान वाले अंकल बोले कि मैगी महंगी हो गई है, 2 रुपये और लेकर आओ तब लेना|
बताते चलें कि कृति दुबे सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक की छात्रा है| बड़ी मासूमियत से कृति ने अपने पत्र में अपनी परेशानी लिखकर महंगाई बढ़ने पर प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत की| बीते दिवस यह पत्र चर्चा का विषय बन गया| कृति की मां आरती का कहना है कि बेटी ने अपनी स्वेच्छा से पीएम मोदी को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है| अपने पापा पर दबाव डालकर पत्र को डाक के माध्यम से पीएम मोदी को भेजा है| कृति की उम्र भले ही कम हो लेकिन पूजा-पाठ में भी रूचि है| कृति के पापा का कहना है कि उसे गायत्री मंत्र याद है| डांस का भी शौक है| बता दें कि कृति दुबे के द्वारा लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|