भारतीय सेना के पर्वतारोहियों ने 7103 मीटर ऊंचे माउंट नून पर की चढ़ाई….. योग से दिया यह संदेश

उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल राइफल्स के कर्नल रजनीश जोशी के नेतृत्व में 7103 मीटर ऊंचे माउंट नून पर पर्वतारोहियों की एक टीम ने सफलतापूर्वक चढ़ाई करके वहां पर योग किया। सेना की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टीम ने सभी बाधाओं को पार किया और कई रिकॉर्ड के साथ इतिहास रचा है। टीम ने माउंटेन की सबसे तेज चढ़ाई का रिकॉर्ड बनाया है और यह चढ़ाई उन्होंने 7 दिनों में पूरी कर ली है। पर्वतारोहियों की टीम ने माउंटेन में सबसे तेज चढ़ाई की। माउंटेन नून पर चढ़ने वाला पर्वतारोहियों का यह पहला दल है जो 7000 मीटर से ऊपर की चोटी पर सबसे तेज चढ़ाई कर चुका है। सेना के अनुसार उन्होंने 7103 मीटर की ऊंचाई पर योग किया और यह उपलब्धि हासिल की है।