मानसून सत्र 2025:- प्रदर्शनों पर लगाई गई रोक…धारा 163 लागू… सुरक्षा में तैनात है 804 पुलिसकर्मी

उत्तराखंड राज्य के भराड़ीसैण में आज से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र को सुव्यवस्थित, सफल व शांतिपूर्ण बनाने के लिए 41 से अधिक ऑफिसर एवं 804 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और विधानसभा सत्र के दौरान यहां पर धारा 163 लागू कर दी गई हैं जो कि 22 अगस्त की शाम 5:00 बजे तक प्रभावी रहेगी इसके साथ ही आदेश जारी किए गए हैं कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिषद तथा आसपास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन, जुलूस , नारेबाजी बगैर अनुमति के सभा नहीं होगी। भड़काऊ संदेश या अफवाह फैलाने जैसी गतिविधियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 41अफसर सहित 804 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।