भारत में मंकीपॉक्स हुई पहली मौत….. अन्य राज्यों में भी वायरस ने दी दस्तक

नई दिल्ली। भारत में मंकीपॉक्स का एक अन्य मामला सामने आया है। बता दें कि एक तरफ देश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और दूसरी तरफ मंकीपॉक्स भी चुनौती बन रहा है। बता दें कि दिल्ली में एक अन्य व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है वह व्यक्ति 35 वर्षीय नाइजीरियाई व्यक्ति हैं। देश में यह मंकीपॉक्स का छठा मामला है और इसी दौरान मंकीपॉक्स संक्रमण के कारण देश में पहले मौत भी दर्ज कर ली गई हैं बता दें कि इस संक्रमण से केरल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। दूसरी तरफ राजस्थान में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है और वहां पर इस वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं जिन्हें जयपुर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।