राजधानी में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक….. स्वास्थ्य विभाग सतर्क

नई दिल्ली। देश में अब मंकिपाक्स अन्य राज्यों में भी फैलने लग गया है। बता दें कि केरला के बाद दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि हो चुकी हैं और हैरानी की बात यह है कि संक्रमित व्यक्ति किसी भी विदेश यात्रा से वापस नहीं आया था बल्कि व्यक्ति ने कभी भी विदेश यात्रा की ही नहीं। पश्चिमी दिल्ली के 31 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है और वर्तमान समय में मरीज को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि 2 दिन पहले संक्रमित व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजा गया था जिसमें व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि व्यक्ति को लोकनायक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है और व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी पुणे द्वारा की गई है। इस मामले में मरीज किस- किस व्यक्ति के संपर्क में आया था उनका भी पता लगाया जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मंकीपॉक्स का पहला मामला दिल्ली से सामने आया है और मरीज स्थिर है तथा ठीक हो रहा है घबराने की जरूरत नहीं है स्थिति नियंत्रण में है। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि हमने एलएनजेपी में अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया है और दिल्ली वासियों में सबसे बेस्ट टीम मंकीपॉक्स को फैलने से रोकेगी और उनकी रक्षा करेगी।