मोबाइल चिकित्सा वैन योजना -: इस नंबर पर कॉल करके घर पर ही कराएं पशुओं का उपचार

देहरादून| राज्य में अब पशुपालकों को घर पर ही पशु चिकित्सा की सुविधा मिलेगी| प्रदेश में पहली बार मोबाइल चिकित्सा वैन योजना शुरू हो रही है| यह सेवा 1962 डायल करने पर उपलब्ध होगी| सीएम धामी ने 60 मोबाइल चिकित्सा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| इसके साथ बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में गोट वैली योजना भी शुरू की|


सर्वे स्टेडियम हाथीबड़कला में पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मोबाइल पशु चिकित्सा वैन, गोट वैली योजना, नाबार्ड में वित्त पोषित रूरल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट फंड योजना के तहत पशुलोक ऋषिकेश में हीफर रियरिंग फॉर्म का लोकार्पण भी किया|