द्वाराहाट। (अल्मोड़ा) दरअसल बीते दिनों विधायक महेश नेगी के खिलाफ हाईकोर्ट में यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था जिससे विधायक महेश नेगी और भाजपा पर सवाल उठने लग गए। मगर जांच पड़ताल के बाद हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न के मामले में विधायक महेश नेगी को क्लीन चिट दे दिया जिसके बाद बेदाग साबित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां पर स्टेशन के पास जाकर काफी जश्न मनाया और मिष्ठान बांटा। भाजपा से विधायक महेश नेगी के बेदाग साबित होने पर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि महेश नेगी के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास हुआ है और विधायक महेश नेगी के दुश्मनों ने उन्हें यौन उत्पीड़न करने की साजिश में फंसाया था मगर देर आए दुरुस्त आए आखिरकार विधायक महेश नेगी बेदाग साबित हो गए। इस मौके पर वहां पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष उमेश भट्ट, विजय बजेठा, भूपेंद्र कांडपाल, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम भट्ट व नागेश राम सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।