उत्तराखंड राज्य में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पाल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल वे गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि बेहद ही लंबे समय से वह फरार थे और अब कोर्ट में उनकी पेशी कराकर पुलिस द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया है।बता दें कि हरीश पाल स्व. एनडी तिवारी सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रहे थे और उनके विरुद्ध यह मुकदमा पत्नी ने दर्ज करवाया था पत्नी का कहना था कि उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की जाती है तथा दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया जाता है इस मामले को देखते हुए हरीश पाल के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुए और कुछ समय पहले उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया इसके बाद भी जब वह कोर्ट में नहीं आए तो पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई तथा पुलिस द्वारा अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि हरीश पाल को पुलिस द्वारा एक बार पहले साल 2017 में भी गिरफ्तार किया गया था। तब उनकी पत्नी को भरण-पोषण का पैसा नहीं देने के मामले में अदालत ने उनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया था। दरअसल साल 2001 में हरीश पाल की शादी ममता से हुई थी और दोनों के बीच संबंध बिगड़ने लगे पत्नी ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया जिसके बाद उनके खिलाफ भरण पोषण का मुकदमा अदालत में दर्ज करवा दिया। इसके अलावा उनकी पत्नी द्वारा साल 2013 में उनके खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था और अब एक बार फिर से उनके खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।