उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव अब महज 40 दिन दूर है, 70 सदस्यी विधानसभा वाले इस पर्वतीय राज्य में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, डबल इंजन वाली सरकार में दुगनी विकास का दावा भारतीय जनता पार्टी कर रही है जनता का कितना विकास हुआ यह तो पता नहीं लेकिन हमारे लगभग सभी विधायक करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अर्थ साफ है प्रदेश के विधायकों का विकास तो हुआ ही है। इसी क्रम में कुर्मांचल अखबार आप लोगों के लिए लेकर आया है आपके माननीय विधायको का हलफनामा
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा से विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान नए 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में स्वयं को एक करोड़ 53 लाख से अधिक की संपत्ति का मालिक बताया था, रघुनाथ सिंह चौहान के पास वर्ष 2017 में छप्पन लाख की चल वह 97 लाख की अचल संपत्ति थी, 2017 के अपने हलफनामे में रघुनाथ सिंह चौहान ने अपनी आयु 68 वर्ष बताई थी अर्थात वर्तमान में 73 वर्ष के हो चुके हैं, रघुनाथ सिंह चौहान ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक बताई है, जबकि उनके ऊपर कोई देनदारी नहीं है।
हालांकि पिछले 2012 के विधानसभा चुनाव में Raghunath Singh Chauhan कांग्रेस के मनोज तिवारी से लगभग 1 ग्यारह 100 वोटों के अंतर से हार गए थे, हालांकि रघुनाथ सिंह चौहान इससे पहले अल्मोड़ा निर्वाचन क्षेत्र से ही उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं।