विदेश में बसे उत्तराखंड के मूल निवासियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा बनाया जाएगा प्रवासी बोर्ड

उत्तराखंड राज्य के वह मूल निवासी जो कि विदेश में बस गए हैं उनके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रवासी बोर्ड का गठन किया जाएगा। राज्य सरकार इस बोर्ड का गठन करेगी जिससे बाहर बसे उत्तराखंडियों को सुविधा होगी।

राज्य में उत्तराखंड प्रवासी प्रकोष्ठ का पहले ही गठन हो चुका है और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई। मुख्य सचिव विदेश मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार के साझा प्रयास से आयोजित विदेश संपर्क स्टेट आउटरीज कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थी और मुख्य सचिव इस कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने विदेश मंत्रालय की विदेश संपर्क योजना का स्वागत किया और कहा कि इस पहल से राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों व हितधारकों को केंद्र सरकार द्वारा प्रवासियों के हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मिलेगी और जो भी उत्तराखंड के मूल निवासी हैं और विदेशों में रह रहे हैं उन्हें उनकी समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विदेश में रह रहे उत्तराखंड के मूल निवासियों की शिकायत के समाधान के लिए और उनके हितों को देखते हुए प्रवासी बोर्ड का गठन किया जाएगा।

Leave a Reply