एशियन गेम्स में पुरुष कबड्डी टीम ने ईरान को हराकर जीता गोल्ड, बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली| भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने रिकॉर्ड बनाते हुए आठवीं बार एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है| लेकिन 2023 का गोल्ड मेडल मुकाबला विवाद के कारण हमेशा याद रखा जाएगा|


बता दें स्कोर 28-28 से बराबर था और मैच खत्म होने में 2 मिनट से कम का समय बचा था| इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए और कोर्ट पर बैठ गए| रेफरी अंक का फैसला नहीं कर पा रहे थे| अंत में भारतीय पुरुष टीम ने ईरान को 33-29 से हराया|


विवाद यह था कि भारतीय कप्तान पवन सहरावत किसी खिलाड़ी को छुए बिना लॉबी में चले गए| इस दौरान ईरान के अमीरहोसैन बस्तानी और तीन अन्य खिलाड़ी उन्हें बाहर धकेलने की कोशिश की, जिसके बाद अंक को लेकर विवाद हो गया| बता दे, यह स्पष्ट नहीं था कि सहरावत से सफलतापूर्वक निपट गया था या नहीं और यह भी भ्रम बना था कि कौन सा नियम लागू किया जाए पुराना या नया| नए नियम के मुताबिक, सहरावत बाहर थे| लेकिन पुराने नियम के मुताबिक सहरावत और उनके पीछे आने वाले ईरान के सभी खिलाड़ियों को भी खेल से बाहर माना गया| इस नियम से भारत को चार अंक और ईरान को एक अंक मिला|
बता दें इससे पहले महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था| भारत 107 मेडल जीत चुका है| बीते दिवस भारतीय खिलाड़ी 12 मेडल जीते| भारत ने 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रान्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है|