मुंबई। वर्तमान समय में एक बार फिर से कोरोना धीरे-धीरे करके अपने पैर पसार रहा है तथा फिर एक बार अब इसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी पड़ने लगा है। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के माध्यम से दी और उन्होंने उन लोगों से टेस्ट करवाने की अपील भी करी है जो उनके संपर्क में आए हैं। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं इससे पहले 2020 में वह कोविड की चपेट में आए थे।
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैं कुछ समय पहले ही कोरोना की चपेट में आया हूं और जो लोग मेरे संपर्क में आए वह प्लीज अपना टेस्ट करवा ले”
इन दिनों अमिताभ बच्चन “केबीसी 14” को होस्ट कर रहे हैं और इस शो को चलाने के दौरान वह कई प्रतिभागियों के संपर्क में भी आए हैं। बता दें कि अब उनके कोरोना संक्रमित होने से कौन बनेगा करोड़पति शो की शूटिंग पर प्रभाव पड़ सकता है हालांकि अमिताभ बच्चन खुद को फिट और तंदुरुस्त रखने के लिए कई चीजें करते हैं व्यायाम और योग करते हुए वह खुद को स्वस्थ रखते हैं।