मुख्य सचिव, डीआईजी समेत कई अधिकारी चुनौतियों के बीच होंगे सेवानिवृत्त, नए चेहरों की तलाश में सरकार

देहरादून। वर्ष 2023 का तीसरा महीना चल रहा है| आने वाले समय में प्रदेश के कई मुख्य विभागों के प्रमुखों समेत कई बड़े अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं| जिनमें मुख्य सचिव एसएस संधु है जो कि 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे| इसके साथ ही डीआईजी अशोक कुमार नवंबर में सेवानिवृत्त होंगे| गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार इसी माह 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं|


इस सूची में देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का नाम भी शामिल है, वह भी नवंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे| साथ ही वन विभाग के मुखिया विनोद सिंघल भी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो जाएंगे|
सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं अधिकारियों की लंबी सूची सरकार के लिए चुनौती इसलिए बनी हुई है क्योंकि अधिकतर मुख्य अधिकारियों का सेवानिवृत्त होने का समय चारधाम यात्रा के दौरान का है जिनमें पुलिस विभाग के मुखिया अशोक कुमार का नाम प्रमुख है|
हालांकि भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों का प्रशिक्षण इस स्तर का होता है कि वह किसी भी स्थिति एवं चुनौती से निपट सकें मगर सरकार ने अभी से हि इन पदों पर नए चेहरों की तलाश शुरू कर दी है| देखना यह होगा कि आने वाले समय में राज्य के प्रशासन में अहम पदों पर तैनात होने वाले नए चेहरे कौन कौन होते हैं|

One thought on “मुख्य सचिव, डीआईजी समेत कई अधिकारी चुनौतियों के बीच होंगे सेवानिवृत्त, नए चेहरों की तलाश में सरकार

  1. Replacing retiring officers shouldn’t be a problem to state Government as there would be several officers already lining up to replace the retiring ones.
    Most IAS and IPS are quite capable to discharge duties effectively. Problems with the politicians who are not capable of running the State and are more involved in corrupt practices.

Comments are closed.