
कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्रथम मेयर नगर निगम अजय वर्मा , विशिष्ट अतिथि दीवान सिंह बिष्ट , वरिष्ठ अधिवक्ता , विशिष्ट अतिथि कुंदन कुमार बिष्ट पूर्व ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत गर गूंठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। शहर के मेयर का स्वागत मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दीवान सिंह बिष्ट को विद्यालय की शिक्षिका दीक्षा कांडपाल ने पुष्प गुच्छ भेंट किया । विशिष्ट अतिथि कुंदन कुमार बिष्ट को विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ने पुष्प गुच्छ भेंट किया ।कार्यक्रमों में बच्चों ने विविध विधाओं को पेश किया जिसमें कुमाऊनी पहाड़ी डांस, नशे , अंधविश्वास पर नाटक ,विभिन्न विषयों माता पिता ,नशे पर भाषण , कविता संग्रह । कार्यक्रम के मुख्य वर्मा को विद्यालय की प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर जसोद सिंह बिष्ट ,रूप सिंह बिष्ट, मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक /शिक्षिकाएं मानस पब्लिक स्कूल के कोऑर्डिनेटर अन्नत बिष्ट योग प्रशिक्षक ताइक्वांडो प्रशिक्षक, मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा
साथ ही अभिभावक गण दीपक कांत पांडे , सुरेश कांडपाल आदि शामिल रहे अजय वर्मा कार्यक्रम के (मुख्य अतिथि) मेयर, नगर निगम अल्मोड़ा ने कहा शिक्षा के साथ इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को एक अच्छा अवसर और अपनी प्रतिभा दिखाने का सुंदर मौका मिलता है( मानस पब्लिक स्कूल) अच्छी शिक्षा और गुणवत्ता पूर्वक कार्यक्रम,अनुशासन के साथ कार्य और शिक्षा के साथ चौमुखी विकास अपने छात्र छात्रों को देता आ रहा है इसके लिए माना गया है रहा है और माना जाता रहा है।
उन्होंने कार्यक्रम की पूरी-पूरी प्रशंसा की और मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए अच्छे अनुशासन और कार्यक्रमों को देखते हुए कार्यक्रम आयोजन और रणनीति की भी प्रशंसा की।
