Uttarakhand-गढ़वाल में लंपी वायरस ने ली 260 मवेशियों की जान….. जानिए कुमाऊं के हाल

उत्तराखंड राज्य में स्किन डिजीज वायरस ने काफी तबाही मचाई है। बता दें कि सैकड़ों दुधारू पशु भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। यह बीमारी लगातार कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में बढ़ती जा रही है। कुमाऊं में 98 मवेशी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि गढ़वाल में हजारों की संख्या में मवेशी संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि देहरादून में अब तक 8700 मवेशी लंपी वायरस की चपेट में आ चुके हैं जिनमें 224 की मौत भी हो चुकी है और यदि हम गढ़वाल के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो गढ़वाल में कुल मिलाकर 260 से अधिक मवेशी दम तोड़ चुके हैं। हालांकि कुमाऊं में अभी तक केवल 98 मवेशी संक्रमित हुए हैं जो कि राहत की बात है। कुमाऊं में सबसे अधिक संक्रमित मामले हल्द्वानी से सामने आए हैं। हल्द्वानी से अब तक 38 मामले सामने आ चुके हैं और पशुपालन विभाग भी सतर्क हो चुका है। बता दें कि यह बीमारी दुधारू पशुओं में अधिक फैलती हैं जोकि मक्खी, मच्छर या फिर कीड़ों के जरिए एक से दूसरे पशु को लगती है। इस बीमारी के दौरान गायों में बुखार, स्किन पर बढ़ने वाली गांठ या फिर फफोले जैसे लक्षण नजर आते हैं।