धार्मिक स्थलों से हटाए जाएंगे लाउडस्पीकर, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जारी किया आदेश

हल्द्वानी| कुमाऊं के विभिन्न धार्मिक स्थलों से स्थायी तौर पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीते दिन काठगोदाम सर्किट हाउस में हुई बैठक में कमिश्नर दीपक रावत ने ये निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति विशेष प्रयोजन के लिए भी अस्थायी तौर पर ही दी जाएगी।
बैठक में कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सार्वजनिक जगहों से लाउडस्पीकर को हटा दें। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों के किनारे पर बिखरी निर्माण सामग्री के संबंधित व्यक्ति व संस्थान पर कार्रवाई करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था चौपट होती है।
इस मौके पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल में पार्किंग के ऊपर बात की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्राधिकरण की ओर से बस स्टेशन, नेशनल होटल के समीप, एरीज बैंड, कैलाखान कैंट व फांसी गधेरा तल्लीताल में पार्किंग प्रस्तावित है। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए पांच पर्यटन चौकी व छह चेक पोस्ट बनाये गए हैं।