मध्य प्रदेश – राजगढ़ में एक युवक को ऑनलाइन गेम तीन पत्ती खेलने का ऐसी लत लग गई कि उसने कर्जे में आने के कारण अपनी जान दे दी| मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में यह दर्दनाक दृश्य देखा गया युवक ने अपनी जान ट्रेन की पटरी पर लेटकर दी|
कहते हैं किसी भी चीज की लत सही नहीं होती फिर चाहे वह ऑनलाइन गेम की ही क्यों ना हो यही देखिए मध्य प्रदेश के आजमगढ़ में एक युवक को ऑनलाइन गेम का इतना शौक था कि उसने इस गेम में 10 लाख रुपए तक हार दिए| इसी गेम के कारण युवक कर्जे में आ गया| कर्जा अधिक बढ़ने के कारण युवक परेशान रहने लगा| कहा जा रहा है कि युवक एक बार पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है , लेकिन घरवालों द्वारा उसे बचा लिया गया|
मामला रविवार शाम का है जब युवक का शव रेल की पटरी पर पडां था| यह दृश्य इतना दर्द ना था की युवक का सर उसके धड़ से अलग था| यह सूचना लोगों ने पुलिस को दी शव की पहचान विनोद दांगी के रूप में हुई| पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है| पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है|