ओमिक्रोन के चलते फिर हुई लॉकडाउन की शुरुआत, जाने कहां क्या-क्या लगी पाबंदियां

जिस प्रकार देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, उसे देखकर हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि यह कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत है| इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्य को चिट्ठी लिखकर आगाह करते हुए कुछ सुझाव भी दिए थे| इसी के चलते आज पीएम मोदी कोरोना स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करने वाले हैं| इसके 1 दिन बाद ही राज्य सरकार हरकत में आ गई और क्रिसमस तथा न्यू ईयर को देखते हुए पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है| कहीं राज्यों में 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए कोरोना टीका अनिवार्य कर दिया है तो कहीं विदेशों से आने वाले कोरोना मरीजों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन को अनिवार्य कर दिया है|


निम्न राज्यों ने राज्य में पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है-


राजधानी दिल्ली – बुधवार को 6 महीने बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए| लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल पर सभी जश्नो पर प्रतिबंध लगा दिया है| हालांकि सरकार ने अभी तक किसी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या तय नहीं की है लेकिन सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और त्योहार संबंधी जश्न पर रोक लगाई गई है| बैंक्वेट हॉल में मीटिंग, शादी, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी के अलावा किसी भी समारोह के लिए संचालित नहीं किए जाएंगे|


नोएडा (यूपी) – उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में संक्रमण के चलते धारा 144 लागू कर दी गई है|


पश्चिमी बंगाल – बंगाल सरकार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए बुधवार से 7 दिन का इंस्टीट्यूशनल हॉस्पिटलाइजेशव तथा आइसोलेट को अनिवार्य कर दिया गया है| साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा है कि अगर कोई ओमिक्रोन संक्रमित पाया जाता है तो उसके लगातार दो आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने तक का हॉस्पिटल से छुट्टी नहीं दी जाएगी|


महाराष्ट्र – संक्रमण के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने दोबारा स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है| मुंबई नगर निगम ने क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है| बंद परिसरों में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ संचालन के निर्देश दिए हैं तथा खुले परिसर को 25 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए हैं|


हरियाणा – हरियाणा सरकार ने राज्य में 1 जनवरी से 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन आवश्यक कर दिया गया है| इसके अलावा होटल, मॉल, शराब की दुकान, लोकल मार्केट, अनाज मंडियों, ऑटो में एंट्री के लिए कोरोना वैक्सीन अनिवार्य कर दी गई है| साथ ही टीके की दोनों डोज लिए बिना किसी भी सरकारी कर्मचारी को दफ्तर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा|


कर्नाटक – बुधवार को यह आदेश जारी हुआ है कि किसी भी कोरोना पॉजिटिव संपर्क में आने प्राइमरी और सेकंडरी कॉन्टैक्ट्स की ट्रेसिंग और टैगिंग 24 घंटों के अंदर की जाएगी| साथ ही सरकार ने 30 दिसंबर से कई पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है|


गुजरात – आठ प्रमुख शहरों में नाईट कर्फ्यू को 31 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है|


केरल – केरल में अब तक ओमिक्रोन के 24 मामले सामने आ चुके हैं| फिलहाल किरण ने गैर जोखिम देशों से आने वाले यात्रियों की जिनेवा सीक्वेंसिंग बढ़ाने का फैसला लिया है|