
देश में नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा सर्वोच्च 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची जारी कर दी गई है और यह गर्व की बात है कि इस सूची में एम्स ऋषिकेश ने 22 वा स्थान हासिल किया है। बता दें कि पिछली बार एम्स ऋषिकेश 49 वें नंबर पर था और इस बार एम्स ऋषिकेश ने 22 वा स्थान हासिल कर सबको गौरवान्वित किया है तथा संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा है कि यह टीम वर्क से की गई मेहनत का फल है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश को देश के चुनिंदा 50 चिकित्सा संस्थानों में 22 वा स्थान हासिल हुआ है। शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क की 2023 की सूची जारी की और उत्कृष्ट मेडिकल कॉलेजों की सूची में इस बार एम्स दिल्ली ने 94.32 स्कोर प्राप्त किया है और इसके साथ ही वह पहले नंबर पर हैं जबकि ऋषिकेश इस बार 6.06 स्थान प्राप्त किया है जो कि गौरवान्वित करने वाला विषय है।
