विधायकों ने सीएम को भेजा प्रस्ताव – पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के साथ रोपवे कनेक्टिविटी की मांग

देहरादून| पहाड़ के विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्रों में रोपवे बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं| अब तक शासन को ऐसे कुल 4 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं|


बताते चलें कि मुख्यमंत्री धामी ने विधायकों से अपने क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों के 10 प्रस्ताव भेजने को कहा था| इस क्रम में धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों के जो 10 प्रस्ताव भेजे हैं, उनमें एक प्रस्ताव भवान से धनोल्टी के बीच रोपवे निर्माण का है|
देवप्रयाग के विधायक ने चंद्रबदनी मंदिर को रोपवे से जोड़ने की मांग की है|
प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह ने नागराज सममुखेम को रोपवे से जोड़ने की मांग की है|
यम्केश्वर की विधायक रेनु बिष्ट ने द्वारीखाल में भैरवगढ़ी मंदिर को रोपवे से जोड़ने की मांग की है|
विधायकों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री घोषणा प्रकोष्ठ को भेजे जा रहे हैं| जो इनकी मॉनिटरिंग करेगा|
अब तक गढ़वाल मंडल से 20 विधानसभा सदस्य शासन को प्रस्ताव भेज चुके हैं|
प्रस्तावों में अपने-अपने क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, आवासीय नवोदय विद्यालय, आईटीआई, इंडोर स्टेडियम, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, हेलीपैड, सेक्टर मांगे शामिल है|