सदन में कानूनों का हो स्वविवेक से पालन, कांग्रेस विधायक के आरोप पर जांच के आदेश :- ऋतु खंडूड़ी

देहरादून| बीते दिवस ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र के चौथे दिन सदन में जाने से पहले स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि ‘कुछ लोगों को लगता है कि मैं सख्त और अनुशासित हूं, तो मैं ऐसी ही हूं| हर व्यक्ति के काम करने का अपना-अपना तरीका होता है, जिस पद पर मैं हूं वह बहुत ही गरिमा का पद है|

स्पीकर कोई ऐसा पद नहीं की मजाक करें| मेरा मानना है कि जिस पद पर मैं बैठी हूं वह बहुत ही गरिमा का पद है| कोई ऐसा पद नहीं है कि मजाक किया जाए| मुझे लगता है कि सदन में मुस्कुराहट और नोकझोंक होती है, लेकिन जब कायदे-कानून की बात आती है तो उसका पालन होना चाहिए| वहीं, कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने विशेषाधिकार हनन मामले में अफसरों पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है| इस पर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने जांच का आदेश दिया है और उन्होंने कहा कि यदि सदन को गुमराह करने का मामला पाया गया तो इसमें कड़ी कार्यवाही की जाएगी| इस मामले को लेकर सदन में काफी हंगामा भी हुआ था और कांग्रेस के 15 विधायक 1 दिन के लिए निलंबित कर दिए गए थे|