ताजा परिणाम:- अल्मोड़ा विधानसभा में फिर बाजी मारते नजर आ रहे हैं कैलाश शर्मा…….. जानिए कितने वोटों से है आगे

भारतीय जनता पार्टी के अल्मोड़ा विधानसभा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा को अभी तक 12637 वोट मिले हैं तथा विपक्ष प्रत्याशी यानी की कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी को 11899। बता दे की ताजा परिणामों के अनुसार कांग्रेस के प्रत्याशी कैलाश शर्मा विपक्ष से 738 वोटों से आगे चल रहे हैं। तथा अंतिम कुछ चरणों की मतगणना के बाद यह साफ हो जाएगा कि आखिर अल्मोड़ा विधानसभा सीट किसके हाथ में आएगी।