देहरादून| आम जनता से समान नागरिक संहिता पर अपने सुझाव रखने के लिए समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ा दी है| अब 22 अक्टूबर तक सुझाव दिए जा सकेंगे|
सीएम धामी के निर्देश पर जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति अभी तक दिल्ली और देहरादून में बैठकें कर चुकी है| ड्राफ्ट तैयार करने के लिए विभिन्न नीतियों के अलावा दूसरे देशों व गोवा में बनाई गई नीति का अध्ययन किया गया|
बता दें कि समिति ने आम जनता से सुझाव लेने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तय की थी| अब समिति ने सुझाव लेने की तिथि 22 अक्टूबर तक बढ़ा दी है| आम जनता अपने सुझाव समिति के वेब पोर्टल पर भेज सकती हैं| ईमेल और लिखित रूप में भी सुझाव उपलब्ध कराने की सुविधा है|
मिली जानकारी के अनुसार समिति को अब तक तकरीबन 3,000 सुझाव प्राप्त हो चुकें है| इसके लिए देहरादून और दिल्ली में कार्यालय खोले गए हैं| इस मामले में समिति अधिक से अधिक संख्या में आम जनता से सुझाव प्राप्त करना चाहती है, ताकि समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट को व्यापक जन भागीदारी के आधार पर अंतिम रूप दिया जा सके|