Uttarakhand-बाबा के दर्शन को लाखों की संख्या में केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु…. जानिए क्या रहा आंकड़ा

उत्तराखंड। देवभूमि के प्रसिद्ध मंदिर केदारनाथ में लाखों की संख्या में यात्री दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं अब तक केदार बाबा के दर्शन के लिए 700000 से अधिक यात्री मंदिर में आए हुए हैं यात्रा को पूरे 41 दिन हो चुके हैं और इन 41 दिनों में करीब 72000 यात्री हवाई जहाज के माध्यम से व लाखों की संख्या में पैदल यात्रीयों द्वारा बाबा केदार के दर्शन किए गए हैं। दरअसल केदारनाथ में प्रतिदिन 15 से 20000 यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं तथा इस भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने केदारनाथ में दर्शन के समय को भी बढ़ाया है ताकि 1 दिन में अधिक से अधिक संख्या यात्री यात्रा कर पाए।